मशहूर शायर हाशिम से मिले कई कवि, बेटी की सुरक्षा पर किया सलाम

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): मशहूर शायर हाशिम फीरोजाबादी पर हुए एसिड अटैक की घटना के बाद साहित्य जगत में नाराजगी है। मंगलवार को वीर रस के कवि प्रदीप चौहान उनसे आकर यहां मिले और हालचाल जाना। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा पर उन्हें शाबाशी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:56 PM (IST)
मशहूर शायर हाशिम से मिले कई कवि, बेटी की सुरक्षा पर किया सलाम
मशहूर शायर हाशिम से मिले कई कवि, बेटी की सुरक्षा पर किया सलाम

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): मशहूर शायर हाशिम फीरोजाबादी पर एसिड अटैक से आहत वीर रस के प्रमुख कवि विनीत चौहान ने मंगलवार शाम उनके घर आकर हौंसला आफजाई की । उन्होंने पीड़ित की पीठ थपथपायी और कहा- शाबाश, बेटी की सुरक्षा करने वाले हाशिम को सलाम करता हूं। यदि उनकी तरह और लोग सीना तानकर खड़े हो जाएं तो बेटियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं नहीं हों ।

शाम लगभग पांच बजे कवि डॉ. कमलेश शर्मा के साथ पहुंचे विनीत चौहान ने उनके आवास पर पहुंचकर हालचाल जानने के बाद कहा कि दुनिया में सच बोलने और सच्चाई का साथ देने वाले कम लोग होते हैं। हाशिम ने बेटी की सुरक्षा कर संदेश दिया है कि अपराधों के खिलाफ पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए । बेटी बचाने का भाषण देना अलग बात है और इस पर अमल करना अलग । एसिड अटैक पीड़ित को समाज का समर्थन सराहनीय है। हाशिम की पत्नी और प्रसिद्ध शायर सबा बलरामपुरी ने कहा कि जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि बेटी बचाने पर एसिड अटैक भी हो सकता है। दोषियों को कड़ी सजा मिले । लफंगों ने एसिड हाशिम पर नहीं, हर बहन के भाई पर डाला है। पीड़ित हाशिम फीरोजाबादी ने कहा कि लफंगों का कोई मजहब नहीं होता। यदि लड़की बचाने वाला उनकी जगह दूसरी धर्म का होता तो सुहाग नगरी में अब तक पता नहीं क्या हो गया होता? दोषियों को कड़ा दंड मिले।

-दोनों डिप्टी सीएम तक पहुंचाया मामला

विनीत चौहान ने बताया कि फीरोजाबादी की सुरक्षा के मसले पर उन्होंने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया से बात की है । सबने कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। -आज आएंगे गुलाम नबी आजाद

--

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद बुधवार को हाशिम फीरोजाबादी का हाल जानने के लिए उनके आवास पर आएंगे। उन्होंने मंगलवार को हाशिम से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कहा कि समाज और कांग्रेस उनके साथ है ।

chat bot
आपका साथी