निरीक्षण में कई जगह बिना पंजीकरण के चलते मिले कारोबार

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। जिले में कई जगह बिना पंजीकरण के कारोबार हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापामारा तो वहां बिना पंजीकरण दुकानें चलते मिलीं। इस दौरान सैंपलिंग की कार्रवाई भी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:15 PM (IST)
निरीक्षण में कई जगह बिना पंजीकरण के चलते मिले कारोबार
निरीक्षण में कई जगह बिना पंजीकरण के चलते मिले कारोबार

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बिना पंजीकरण एवं लाइसेंस के चलने वाली दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई का अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को शिकोहाबाद और नगला खंगर में कई जगह निरीक्षण किया गया।

शिकोहाबाद के मोहम्मदाबाद में पांडेय डेयरी, माधव गंज में सुभाष चंद्र का किराना स्टोर, विमलेश की मिठाई व नमकीन की दुकान बिना लाइसेंस और पंजीकरण के चलती मिलीं। इसके बाद थाना व गांव नगला खंगर में कृपाल ¨सह की मिठाई व नमकीन, अवधेश की मिठाई व नमकीन, वीकेश जैन की किराने की दुकान का निरीक्षण किया गया। इनका भी पंजीकरण नहीं था। किराना स्टोर से बूंदी का सैंपल लिया गया। नगला खंगर में ही सुदामा लाल के किराना स्टोर से चूरन की गोली का सैंपल लिया। जिला अभिहित अधिकारी एसएचएच आबिदी ने बताया कि बिना लाइसेंस व पंजीकरण के कारोबार चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी