बैटरी कारोबारी के घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी

बैटरी कारोबारी के घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:29 PM (IST)
बैटरी कारोबारी के घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी
बैटरी कारोबारी के घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी

सहयोगी, शिकोहाबाद: गांव रूकनपुर में गुरुवार रात अज्ञात चोर मकान से लाखों रुपये और जेवर चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह इसकी सूचना से सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार से सूचना पाकर पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया।

असलम बैटरी का कारोबार करते हैं। वह अपने परिवार के साथ गुरुवार को फीरोजाबाद स्थित ससुराल गए थे। उन्हें रात में ही लौटना था लेकिन तबियत खराब से रात में लौट नहीं सके। घर में केवल असलम के पिता थे। देर रात चोरों ने मकान की छत से किसी प्रकार नीचे आकर कमरे का ताला तोड़कर घुस गए और आलमारी तथा बक्से का ताला तोड़कर सामान निकाल ले गए। पीड़ित परिवार के अनुसार चोर ढाई लाख रुपये नकदी, कई तोले गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित को शुक्रवार की सुबह उस समय हुई जब वह अपनी पत्नी के साथ घर लौटकर आया। घर के ताले टूटे देखकर वह हैरत में पड़ गया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी