डार्क ब्लॉकों में जीवित करने होंगे तालाब

फीरोजाबाद जागरण संवाददाता। जिले में जमीन की कोख भरने के लिए भारत सरकार के दूत ने डार्क ब्लॉकों में सूखे पड़े सभी तालाब इसी माह के अंत तक पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए हैं। कृषि और मत्स्य विभाग को भी सक्रिय होकर जलसंरक्षण के मुद्दे पर सार्थक प्रयास करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:24 AM (IST)
डार्क ब्लॉकों में जीवित करने होंगे तालाब
डार्क ब्लॉकों में जीवित करने होंगे तालाब

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। जिले में जमीन की कोख भरने के लिए भारत सरकार के दूत ने डार्क ब्लॉकों में सूखे पड़े सभी तालाब इसी माह के अंत तक पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए हैं। कृषि और मत्स्य विभाग को भी सक्रिय होकर जलसंरक्षण के मुद्दे पर सार्थक प्रयास करने को कहा।

कलक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए संयुक्त सचिव भारत सरकार अजय कुमार तिवारी ने कोल्ड स्टोरेज, कॉलेज, अस्पताल, कारखानों एवं सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर जोर दिया। सीडीओ नेहा जैन ने बताया कि जिले में 3,527 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जा चुके हैं। संयुक्त सचिव ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाबों के किनारे कूड़े के ढेरों को पूरी तरह हटाकर चारों ओर पौधारोपण कराएं। उप निदेशक कृषि हंसराज को एवं जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव को निर्देश दिए कि सिचाई दूतों के जरिए किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिचाई पद्धति अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। गांवों में पानी की बर्बादी रोकने के लिए सबमर्सिबल मालिकों को बिजली के कनेक्शन प्राथमिकता से देकर मीटर लगवाने और टंकियां लगवाने के निर्देश दिए। डीएम चंद्र विजय सिंह ने सभी अधिकारियों को जल संरक्षण के लिए पूरी लगन से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसके वर्मा, प्रशांत राय, डीडीओ अरविद जैन, प्रभात मिश्रा, डीएफओ उमाशंकर दोहरे, डीआइओएस रीतू गोयल, बीएसए अरविंद पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी