पर्यूषण महापर्व आज से, जिनालयों में चली तैयारियां

मंदिरों में होंगे प्रवचन दस दिन गूंजेगी धर्म की प्रभावना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 06:23 AM (IST)
पर्यूषण महापर्व आज से, जिनालयों में चली तैयारियां
पर्यूषण महापर्व आज से, जिनालयों में चली तैयारियां

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दिगंबर जैन धर्म का महापर्व पर्यूषण मंगलवार से शुरू होकर सोमवार को जैन मंदिरों में दस दिवसीय महापर्व के लिए तैयारियां चलती रहीं।

जैन दिगंबर समाज के संजय जैन पीआरओ ने जानकारी दी है, कि दिगंबर जैन धर्म दस दिवसीय पर्यूषण पर्व की धूम तीन से 12 सितंबर तक रहेगी। आठ सितंबर को को सुगंध दशमी एवं 12 को अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान नगर के सभी 25 जिनालयों में सुबह छह बजे से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन अभिषेक, पूजन, विशेष विधान, जैन विद्धानों के दस धर्म पर प्रवचन, शाम को आरती, भजन प्रतियोगिताओं सहित अनके कार्यक्रम होंगे। इस दौरान श्रद्धालु दस धर्म की आराधना करते हैं। श्रद्धालु अपनी आत्म शुद्धि एवं जनकल्याण के लिए इस महापर्व को अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाते हैं।

chat bot
आपका साथी