मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

-गुर्दे की बीमारी से थी पीड़ित डायलिसिस के लिए लाई गई थी -नाराज परिजनों ने डायिसिस विभाग के दरवाजे का शीशा तोड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:00 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

संस, फीरोजाबाद: मेडिकल कॉलेज के डाइलिसिस विभाग में महिला की मौत हो गई। लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। इस बीच युवकों ने दरवाजे में लगा शीशा भी तोड़ दिया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जसराना के गांव नगला अवाजी निवासी श्यामा देवी गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी। स्वजनों ने उन्हें डाइलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां शनिवार रात साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गई। यह देखकर परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने दरवाजे में लगा शीशा भी तोड़ दिया। परिजनों का आरोप था कि डायलिसिस के लिए लाने के काफी देर बाद भी श्यामा देवी की डायलिसिस नहीं की गई। इस कारण उनकी मौत हो गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। उत्तर थाना प्रभारी नीरज मिश्रा, पुलिस चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझाकर मामला शांत कराया। प्रभारी सीएमएस का कहना है कि महिला गंभीर अवस्था में आई थी। उसकी डायलिसिस की व्यवस्था की गई थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। लापरवाही की बात अभी सामने नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी