मिला जनसहयोग तो डस्टबिन फ्री होगा शहर

सुगर बेगम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में मेयर ने छात्राओं को दिलाया संकल्प चाइल्ड लाइन सोसाइटी ने कराई स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:07 AM (IST)
मिला जनसहयोग तो डस्टबिन फ्री होगा शहर
मिला जनसहयोग तो डस्टबिन फ्री होगा शहर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : स्वच्छ भारत अभियान के अ‌र्न्तगत सोमवार को सुगरा बेगम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में स्लोगन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें मेयर नूतन राठौर ने शहर को डस्टबिन फ्री शहर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

प्रतियोगिताओं का आयोजन चिराग सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन ने संयुक्त रूप से किया। इसमें सैंकड़ों छात्राओं ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक स्लोगन और चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरस्कार देने पहुंचीं मेयर नूतन राठौर ने कहा कि छात्राएं यदि इसी जज्बे के साथ शहर को साफ रखने में सहयोग करें। उनका पूरा प्रयास फीरोजाबाद को प्रदेश का पहला डस्टबिन फ्री शहर बनाने का है। कूड़ा उठान का काम नगर निगम के वॉलंटियर करेंगे, लेकिन इसके लिए हर शहरवासी और बच्चे का सहयोग जरूरी है।

संस्था संचालक जफर आलम ने सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य शमशाद बेगम ने कहा कि वह स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को सभी बालिकाओं के घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी। अंत में सभी छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

----

इन्हें मिला सम्मान:

प्रतियोगिताओं में शहरीन शमीउददीन को प्रथम, शाजिया जाकिर को दूसरा, अमरीन अख्तर को तीसरा और कशिश नियाजी व ताजवर दबीर को संयुक्त रूप से चौथा स्थान मिला। मेयर ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्तार आलम पार्षद शाह खालिद, शबनम वारसी, जीत चांदना, सायमा परवीन, फिरदौस अन्जुम, आरिफा बेगम, दिलीप कुमार शर्मा, मुहम्मद परवेज, इरम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी