दाऊदयाल कॉलेज में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

शुक्रवार को दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज का 54 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 10:21 PM (IST)
दाऊदयाल कॉलेज में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
दाऊदयाल कॉलेज में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शुक्रवार को दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज का 54 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुति देकर सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता और पिछले वर्ष सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय प्रताप ¨सह, महाविद्यालय अध्यक्ष एसके अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. विनीता गुप्ता ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद शिक्षण संस्थान की विविध संकाय की छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें आधुनिक समाज में खो रही संस्कृति को पुन: जागृत करने के उद्देश्य से आध्यात्मिक भावना से ओतप्रोत नृत्य नाटिका शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण की सु़ंदर झांकियों के साथ मनमोहन प्रस्तुति दी।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रशंसा ¨सह प्रथम, द्वितीय साक्षी मिश्रा और तृतीय स्थान पर दिव्यांशी रही। वहीं हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने पर मुस्कान, इंटरमीडिएट में प्रियांशी, बीए में आराधना, एमए में शालिनी शर्मा, बीकॉम में रीमा गुप्ता के अलावा संस्कृत में दिव्या निगम को स्वर्ण पदक, विशेष दक्षता पदक पद्मा मिश्रा को दिया गया। इस अवसर पर विजय शर्मा, डॉ. पंकज मिश्रा, मयंक शर्मा, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. रेनू ¨सह, डॉ. रंजना, डॉ. प्रेमलता, डॉ. इंद्रा गुप्ता, डॉ. अंजू गोयल, छाया बाजपेयी, शालिनी ¨सह, निधि गुप्ता, ममता अग्रवाल, रितु नारंग, ज्योति अगवाल, कुमकुम, अर्चना, अनुज अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी