पड़ोसी ने दी थी संघ पदाधिकारी की सुपारी

फीरोजाबाद: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारी की हत्या में पड़ोसी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 09:35 PM (IST)
पड़ोसी ने दी थी संघ पदाधिकारी की सुपारी
पड़ोसी ने दी थी संघ पदाधिकारी की सुपारी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारी की हत्या पड़ोसी मेडिकल स्टोर संचालक ने दो लाख में सुपारी देकर कराई थी। इसके बाद वह परिवार वालों के साथ शोक मनाने में शामिल भी रहा। कई घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक पवन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार शूटर और साजिश में शामिल युवक पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

उत्तर थाना क्षेत्र के दयालनगर निवासी संघ की पर्यावरण शाखा के महानगर अध्यक्ष संदीप शर्मा की मंगलवार रात सवा नौ बजे कोटला रोड पर दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के अंदाज से साबित हो रहा था कि वारदात को शातिर शूटर्स ने अंजाम दिया है। हत्या के बाद पूरी रात घटनाक्रम चला। मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने के बाद परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया गया था।

गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी राहुल यादुवेंदु ने बताया कि कोटला रोड स्थित पवन मेडिकल स्टोर के संचालक पवन उपाध्याय से संदीप शर्मा का चार साल पहले छज्जे को लेकर विवाद हुआ था। पवन के अवैध संबंध एक महिला से थे। इसको लेकर उसके घर में तकरार होती थी। पवन को शक था कि संदीप ने ही उसकी पत्नी और मां से चुगली की है। इसको लेकर संबंध और बिगड़े व रंजिश में तब्दील हो गए। पवन को देखकर संदीप तरह-तरह की फब्तियां कसता था। इसी रंजिश में उसने टापा खुर्द निवासी अश्वनी वर्मा के जरिए शातिर बदमाश सत्ताईस उर्फ रामप्रकाश निवासी हरी नगर टापा खुर्द तथा अनिल उपाध्याय निवासी एटा हाल निवासी झील की पुलिया को दो लाख में सुपारी दी। एसएसपी ने बताया कि शातिर पवन ने पूरी प्ला¨नग कर हत्या कराई। छह जून को उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल और राइफल गन हाउस में जमा करा दी। मंगलवार रात गोली लगने के बाद बस्ती वालों के साथ खुद अस्पताल पहुंचा और रात भर साथ भी रहा। पुरानी रंजिश के आधार पर संदीप के गांव के दो लोगों के साथ पवन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद मामला खुल गया। पवन ने इससे पहले भी संदीप की सुपारी दी थी, मगर तब बात नहीं बनी। एसएसपी ने बताया कि फरार शूटर अनिल उपाध्याय के खिलाफ हत्या समेत कई मामले एटा में भी दर्ज हैं। तीनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ¨सह, सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार, इंस्पेक्टर उत्तर अनिल कुमार समेत टीम के सदस्य मौजूद रहे। आरोपित को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी