फॉल्ट व मेंटीनेंस के चलते शहर में घंटों गुल रही बत्ती

फॉल्ट व मेंटीनेंस के चलते शहर में घंटों गुल रही बत्ती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:53 PM (IST)
फॉल्ट व मेंटीनेंस के चलते शहर में घंटों गुल रही बत्ती
फॉल्ट व मेंटीनेंस के चलते शहर में घंटों गुल रही बत्ती

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: मंगलवार को लाइनों पर फॉल्ट व मेंटीनेंस कार्य के चलते दिनभर लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। विद्युत उपकरण व लाइनों पर हुए फॉल्ट को ठीक करने के लिए कर्मचारियों की टीमें शहर में दौड़ती रहीं।

गर्मी के मौसम में बिजली का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह नौ बजे गांधी पार्क विद्युत सबस्टेशन से जुड़ी 33 केवी लाइन पर जाटवपुरी चौराहे के निकट राष्ट्रीय पक्षी मोर किसी तरह चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही एसएन, गांधीपार्क व सुहागनगर की लाइन ब्रेकडाउन होने से कई मुहल्लों में बिजली का संकट खड़ा हो गया। विद्युत कर्मचारियों ने दो घंटे बाद ब्रेकडाउन अटेंड कर सप्लाई सुचारू की। इंडस्ट्रियल विद्युत सबस्टेशन के यार्ड में सुबह दस बजे फॉल्ट हो गया, जिससे सबस्टेशन से जुड़े नगला भाऊ, ढोलपुरा, रहना, हिमायूंपुर, नगला पचिया सहित एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में चार घंटे तक सप्लाई बंद रही। लेबर कॉलोनी विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत लाइनों के ऊपर से पेड़ की डालियां काटने व सुहाग नगर क्षतिग्रस्त पोल बदलने के कार्य कराया गया। विद्युत कर्मचारी लाइनों व पोल की मेंटीनेंस कार्य में जुटे रहे, वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे।

chat bot
आपका साथी