चार घंटे गुल रही बिजली, बैठ गए इन्वर्टर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शुक्रवार शाम पोल गिरने से शहर की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई। करीब चार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 06:45 PM (IST)
चार घंटे गुल रही बिजली, बैठ गए इन्वर्टर
चार घंटे गुल रही बिजली, बैठ गए इन्वर्टर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शुक्रवार शाम पोल गिरने से शहर की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई। करीब चार घंटे की कटौती से कई मुहल्लों में अंधेरा छा गया। इन्वर्टर जवाब दे गए। घंटों की मशक्कत के बाद विभागीय टीम ने पोल बदलकर आपूर्ति को सुचारू किया।

आसफाबाद चौराहा पर स्थित एक पोल गलकर गिरने की हालत में आ गया था। शुक्रवार शाम को इसकी जानकारी जब विभागीय अधिकारियों को मिली तो आनन-फानन में टीम को मौके पर भेजा। पोल को सही कराने के लिए विभाग ने साढ़े चार बजे करीब आसफाबाद 220 सब स्टेशन से शट डाउन लिया। इससे एसएन सब स्टेशन, सुहाग नगर के साथ में औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई बंद हो गई। विद्युत न आने से घरों में रखे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। शाम छह बजे तक आपूर्ति सुचारू न होने से शहरवासी परेशान हुए।

---------

बंद रहे बिजली काउंटर

निजीकरण के विरोध में वर्क टू रूल काम करने का ऐलान कर चुके विद्युतकर्मियों की हड़ताल का असर वसूली पर पड़ रहा है। महीने के अंतिम दिनों में रविवार एवं त्योहारों की छुट्टी के दिन भी बिल काउंटर खोल कर बैठने वाले कर्मी शुक्रवार को भी दफ्तर में नहीं पहुंचे। हालांकि जनता की सुविधा को देखते हुए छोटे-छोटे फॉल्ट तो ठीक किए, लेकिन बिल काउंटर नहीं खुले।

chat bot
आपका साथी