पालीवाल हॉल में दस को 'बड़े भाईसाहब'

फीरोजाबाद जासं। फीरोजाबाद से विलुप्त होती नाट्य कला को पुनर्जीवित करने के लिए शहर के प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:50 PM (IST)
पालीवाल हॉल में दस को 'बड़े भाईसाहब'
पालीवाल हॉल में दस को 'बड़े भाईसाहब'

फीरोजाबाद, जासं। फीरोजाबाद से विलुप्त होती नाट्य कला को पुनर्जीवित करने के लिए शहर के प्रख्यात डॉक्टर दंपती ने कदम आगे बढ़ाए हैं। शान्ति देवी चतुर्वेदी कला प्रोत्साहन समिति के बैनर तले सर्जन अपूर्व चतुर्वेदी और उनकी पत्नी अर्चना ने पालीवाल हाल में दस मार्च को दो नाटकों के मंचन का फैसला लिया। इसमें रंगलोक सांस्कृतिक संस्थान, आगरा और डॉ.मनोज चतुर्वेदी भी शामिल हैं। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी ने बताया कि दस मार्च की शाम से पालीवाल हॉल में मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखित बड़े भाई साहब और फणीश्वरनाथ रेणु के पंचलाइट का मंचन होगा। हम सभी रंगमंच से जुड़े लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। हमारा प्रयास है फीरोजाबाद में भी रंगमंच की एक अलग पहचान बने।

chat bot
आपका साथी