रंगारंग कार्यक्रमों से हुई यूपी स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत

गांधी पार्क मैदान में विभिन्न विभागों ने लगाई प्रदर्शनी सांसद ने किया उद्घाटन 26 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:03 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:03 AM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों से हुई यूपी स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत
रंगारंग कार्यक्रमों से हुई यूपी स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ रविवार को गांधी पार्क मैदान में हो गया है। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान सबका विकास सबका सम्मान की थीम पर आयोजित समारोह का शुभारंभ सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी 18 मंडल और 75 जिलों वाला विशाल प्रदेश है। 24 जनवरी 1950 को अवध क्षेत्र को मिलाकर उप्र की स्थापना हुई थी। इससे पहले इसे यूनाइटेड प्रोविजन के नाम से जाना जाता था। ऐसे कार्यक्रमों से हमे अपने प्रदेश की संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है। सीडीओ चर्चित गौड़ ने कहा कि 24 जनवरी उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। हमारा प्रदेश अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। हम सबको मिलकर इसके विकास में अपनी भागीदारी निभानी होगी।

उन्होंने आमजन से अपील की कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों से जानकारी हासिल कर योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उप कृषि निदेशक हंसराज, जिला विकास अधिकारी राजेश कुरील, पीडी डीआरडीए देवेंद्र प्रताप सिंह, सीवीओ डा. प्रभंजन शुक्ला, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपम राय, डीआइओएस बालमुकुंद, बीएसए अरविद पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविद पचौरी आदि उपस्थित रहे।

-----

इन विभागों ने लगाई स्टाल

गांधी पार्क मैदान में मत्स्य, कृषि, पशुपालन, दिव्यांग, समाज कल्याण, डूडा, श्रम, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नगर निगम, उद्योग, कौशल विकास, महिला कल्याण आदि विभाग ने स्टाल लगाई।

----

आज ये होंगे कार्यक्रम

सोमवार को कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे मतदाता दिवस के आयोजन से होगी। लोगों को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा कराटे और तलवारबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। जादू का शो भी होगा।

chat bot
आपका साथी