नगर पंचायत की तालाबंदी चौथे दिन खत्म

फरिहा (फीरोजाबाद) संस पेयजल और गंदगी को लेकर सभासदों द्वारा की जा रही नगर पंचायत कार्यालय की तालाबंदी गुरुवार को समाप्त हो गई। चेयरमैन और ईओ ने उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 06:02 AM (IST)
नगर पंचायत की तालाबंदी चौथे दिन खत्म
नगर पंचायत की तालाबंदी चौथे दिन खत्म

फरिहा, (फीरोजाबाद) संस: पेयजल और गंदगी को लेकर सभासदों द्वारा की जा रही नगर पंचायत कार्यालय की तालाबंदी गुरुवार को समाप्त हो गई। चेयरमैन और ईओ ने उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया है।

नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति की कई दिनों से समस्या है। दो दशक पुराने नलकूप जवाब दे गए हैं। इसके साथ ही गंदगी की समस्या को लेकर कई सभासद सोमवार से नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद उन्होंने कार्यालय नहीं खुलने दिया। उनका आरोप था कि चेयरमैन और ईओ मनमानी कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह चेयरमैन अब्दुल हई और ईओ विपिन कुमार कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने सभासदों के साथ बात की। रिक्सगंज बनियात के सभासद दिलीप झा ने बताया कि समस्याओं के दीपावली तक का भरोसा मिला है वहीं ईओ का कहना है कहा कि सभासदों ने ज्ञापन सौंपा है। उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी