सड़क हादसे में घायल सिपाही की आगरा में मौत

एसएसपी व अन्य अफसरों ने दी श्रद्धांजलि शव ले गए परिजनड्यूटी खत्म कर लौटते में पुलिस लाइन के सामने ट्रक ने मारी थी टक्कर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 10:05 PM (IST)
सड़क हादसे में घायल सिपाही की आगरा में मौत
सड़क हादसे में घायल सिपाही की आगरा में मौत

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शुक्रवार देर रात मटसेना थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास हुए सड़क हादसे में घायल सिपाही की भोर में आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम आगरा में ही कराया गया।

पुलिस लाइन में तैनात 26 वर्षीय कांस्टेबिल अमित कुमार की ड्यूटी लाइनपार क्षेत्र स्थित छोटे लाल इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की जांचने के लिए आयी कॉपियों की सुरक्षा में लगाई गई थी। शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे वह ड्यूटी के बाद अमित बाइक से पुलिस लाइन लौट रहे थे। पुलिस लाइन गेट के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पाकर मटसेना पुलिस और पुलिस लाइन के सिपाही मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर ले गए। घायल को आगरा रेफर कर दिया गया, लेकिन साथी कांस्टेबिल उन्हें प्राइवेट ट्रामा सेंटर ले गए। यहां से भी आगरा रेफर कर दिए गए। कांस्टेबिल को आगरा के रेनबो नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह करीब 4.15 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को फीरोजाबाद पुलिस लाइन ले जाया गया। यहां एसएसपी सचिद्र पटेल, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, आरआइ राम सिंह समेत अन्य अफसरों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शव को उनके गांव बिजनौर के चांदपुर, पृथीपुर ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी