फरिहा में संघर्ष की आहट, प्रशासन अलर्ट

समुदाय विशेष का युवक भगा ले गया युवती, तीन दिन से चल रहा धरना-प्रदर्शन। युवकों ने गलियों में की नारेबाजी, प्रदर्शन में आमने-सामने आए थे दोनों पक्ष।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:32 PM (IST)
फरिहा में संघर्ष की आहट, प्रशासन अलर्ट
फरिहा में संघर्ष की आहट, प्रशासन अलर्ट

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: चार दिन से लापता युवती की बरामदगी न होने से गरमाए फरिहा में बड़े संघर्ष की आहट सुनाई देने लगी है। मंगलवार को धरने के दौरान समुदाय विशेष के लोगों के विरोध के बाद धरना तो खत्म करा दिया गया, मगर रात में समुदाय विशेष की गलियों में युवकों ने नारेबाजी की। रात का वक्त होने के कारण दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। वहीं पुलिस लगातार आश्वासन दे रही है। बाजार बंदी बुधवार को भी जारी रही।

कस्बा निवासी युवती चार दिन पहले लापता हो गई। आरोप है कि उसे कस्बे में ही रहने वाला आकिल बहला फुसलाकर भगा ले गया है, लेकिन एफआइआर के बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं कर पाई है। इसको लेकर कस्बे का माहौल गरमाया हुआ है। सोमवार और मंगलवार को दोनों दिन थाने के सामने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुए। दोनों दिन बाजार भी बंद थे। मंगलवार शाम को समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा दुकान खोलने के बाद को सांप्रदायिक टकराव की स्थिति देख पीड़ित परिवार एवं व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि रात के वक्त आक्रोशित युवाओं ने गलियों में नारेबाजी की। इसकी भनक लगते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। इलाके में तनाव को देखते हुए बुधवार को भी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इसके बाद भी बाजार नहीं खुला। फरिहा में बुधवार को साप्ताहिक बंदी भी रहती है।

---

- हर रोज गरमा रही सियासत, भाजपाइयों के बाद पहुंचे सपाई

बुधवार सुबह से ही युवती के घर पर एकत्र लोग पुलिस की कार्यशैली के विरोध में रणनीति बनाने में जुट गए। दोपहर को जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, एसपी ग्रामीण महेंद्र ¨सह, एसडीएम मुहम्मद रिजवान, भाजपा नेता नानक चंद्र अग्रवाल युवती के परिजनों से उनके घर जाकर मिले। उन्हें आश्वासन दिया कि युवती की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद अधिकारी व नेता थाने पहुंचे। वहां मुस्लिम समाज की तरफ से नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल हई, सभासद दानिश खान से बात की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। शाम को सपा का प्रतिनिधि मंडल जिला महासचिव शिवप्रताप, डॉ. पीएस यादव के नेतृत्व में पहुंचा और युवती के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा इस मामले को भाजपा नेता तूल दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी