चंद्रवार गेट पर दिनभर लगा रहा जाम, परेशान रहे राहगीर

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। दक्षिण क्षेत्र की जनता को गंगाजल मुहैया कराने के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। चंद्रवार गेट पर खोदाई कार्य पूर्ण हो गया, लेकिन रोड सही न कराए जाने से बुधवार को दिनभर जाम के हालात बने रहे। अब कनेक्शन जुड़ने के बाद ही सड़क ठीक कराई जाएगी। ऐसे में लोगों को अभी और परेशानी झेलनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:19 PM (IST)
चंद्रवार गेट पर दिनभर लगा रहा जाम, परेशान रहे राहगीर
चंद्रवार गेट पर दिनभर लगा रहा जाम, परेशान रहे राहगीर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दक्षिण क्षेत्र की जनता को गंगाजल मुहैया कराने के लिए अंडरग्राउंड पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब मैन लाइनों में कनेक्शन करने का कार्य शुरू करा दिया गया है। लेकिन, अब तक सड़क की मरम्मत नहीं होने से जाम की समस्या बनी हुई है।

पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत जलनिगम द्वारा अग्रवाल धर्मशाला से चंद्रवार गेट पुल तक पेयजल पाइप लाइन डाली गई है। पाइप लाइन चंद्रवार गेट अंडरपास के मध्य से क्रॉस किया गया है। इस कार्य में लगभग पांच दिन लगे हैं। इसके चलते यहां जाम की समस्या बनी हुई थी। खोदाई कार्य पूर्ण हो गया है, लेकिन मरम्मत कार्य न कराए जाने से आवागमन बाधित बना हुआ है। इसके चलते जाम के हालात बन रहे हैं। एक्सईएन जलनिगम राकेश कुमार ¨सह ने बताया कि संत नगर और लेबर कॉलोनी के लिए जाने वाली मैन पाइप लाइनों से कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी