बसपा में हर समाज और वर्ग के लोगों का सम्मान: आरएस कुशवाह

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): बसपा का दो दिवसीय जिला स्तरीय भाईचारा सम्मेलन बाइपास रोड पर हुआ। यहां बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने कहा, बसपा में हर समाज व वर्ग के लोगों को सम्मान मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:29 PM (IST)
बसपा में हर समाज और वर्ग के लोगों का सम्मान: आरएस कुशवाह
बसपा में हर समाज और वर्ग के लोगों का सम्मान: आरएस कुशवाह

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): बसपा का दो दिवसीय जिला स्तरीय भाईचारा सम्मेलन बाइपास रोड स्थित सीएस रिसोर्ट में आयोजित किया गया। जिसमें बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बसपा में हर समाज और वर्ग के लोगों का सम्मान है।

सबसे पहले उन्होंने भाईचारा कमेटी की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जाना होगा। बूथ मजबूत होगा, तभी हम आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं। कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने भाजपा को जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि झूठ के सहारे चल रही केंद्र और प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है। जहां एक तरफ किसान परेशान हैं, तो वहीं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। प्रधानमंत्री वादा तो करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करना भूल जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव प्रताप ¨सह बघेल, जिलाध्यक्ष सालिग ¨सह, महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू, पूर्व विधायक राकेश बाबू, रामसेवक पाल, डॉ. ज्ञान ¨सह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी