एसओ की पिटाई पर एक्शन में पुलिस

-समुदाय विशेष के युवकों से मारपीट रोकने पर भड़के भाजयुमो नेताओं ने पीटा था एसओ - मामल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 05:15 PM (IST)
एसओ की पिटाई पर एक्शन में पुलिस
एसओ की पिटाई पर एक्शन में पुलिस

-समुदाय विशेष के युवकों से मारपीट रोकने पर भड़के भाजयुमो नेताओं ने पीटा था एसओ

- मामला निपटाने के लिए देर रात तक चला ड्रामा, नहीं झुका एसओ, देर रात पहुंचे आइजी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: गुरुवार शाम समुदाय विशेष के दो युवकों के साथ मारपीट कर रहे युवा भाजपाइयों की गुंडई में देर रात तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। एसओ को पीटने वाले नेताओं से समझौता कराने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने लखनऊ, दिल्ली तक फोन बजा डाले। रात लगभग साढ़े 12 बजे आगरा से आइजी राजा श्रीवास्तव पहुंचे और पूरी जानकारी ली। पीड़ित एसओ के अडिग रहने के बाद आरोपियों पर मुकदमे दर्ज हुए और शुक्रवार सुबह पुलिस एक्शन में आ गई।

बीती रात लगभग आठ बजे उत्तर थाना एसओ लोकेश भाटी अपने हमराहों के साथ गश्त पर थे। गांधी पार्क चौराहे के पास भाजपा के युवा नेताओं की टोली दो युवकों के साथ मारपीट कर रही थी। थाने के एसएसआइ अनिल कुमार पहुंचे तो युवा नेताओं ने अभद्रता कर दी। इसकी सूचना पर एसओ लोकेश भाटी अपनी गाड़ी में पहुंच गए। एसओ ने उक्त लोगों को रोकते हुए युवकों को बचा लिया। इसके बाद मारपीट करने वाले युवकों को थाने चलने के लिए कहा। इसी बात पर वे भड़क गए। सत्ता का रौब गांठते हुए पहले पुलिस को जमकर खरीखोटी कही और गाली गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए एसओ के साथ मारपीट कर दी। एसओ के साथ चल रहे सिपाहियों ने उन्हें बचाया। इसकी खबर लगते ही एसपी सिटी राजेश कुमार ¨सह कई थानों के फोर्स के साथ पहुंच गए। आरोपी भाजयुमो नेता लकी गर्ग, धीरज पाराशर, उदय ठाकुर आदि की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश शुरू कर दीं। रात लगभग 10 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता नानक चंद्र अग्रवाल आरोपियों की पैरवी को थाने पहुंचे और युवाओं की गलती मानते हुए मामला खत्म करने का प्रयास किया। बेइज्जत हुए एसओ लोकेश भाटी ने किसी भी स्थिति में समझौते से इन्कार कर दिया। इसके बाद लखनऊ से फोन बजना शुरू हो गए। रात लगभग साढ़े दस बजे डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी डॉ मनोज कुमार थाने पहुंचे और लंबी वार्ता चली। पुलिस ने आरोपियों से समझौते से इन्कार कर दिया। देर रात पहुंचे आइजी राजा श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों से वार्ता की।

शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दीं। हिमांयुपुर में रहने वाले लकी गर्ग के ताला बंद घर में होने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने ताला तुड़वाकर तलाशी करवाई, मगर उसका पता नहीं चला। एसएसपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी