ओडीएफ में पिछड़ने के बाद प्रशासन मिशन मोड में

फीरोजाबाद: खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान में पिछड़ने के बाद प्रशासन मिशन मोड में आ गया है। शुक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 09:01 PM (IST)
ओडीएफ में पिछड़ने के बाद प्रशासन मिशन मोड में
ओडीएफ में पिछड़ने के बाद प्रशासन मिशन मोड में

फीरोजाबाद: खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान में पिछड़ने के बाद प्रशासन मिशन मोड में आ गया है। शुक्रवार की सुबह डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद आधे बन चुके शौचालयों की ऑनलाइन फी¨डग और नए शौचालयों का कार्य शुरू कराने के लिए दिन रात काम शुरू हो गया है। पंचायत राज विभाग द्वारा मार्च तक जितने शौचालयों के लिए पहली किश्त ग्राम पंचायतों में भेजी गई थी, उनमें से 13 हजार से अधिक शौचालयों की फी¨डग पांच अप्रैल तक ऑनलाइन नहीं हो सकी थी। डीएम ने यह कार्य आठ अप्रैल की शाम तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए शिक्षा विभाग के आठ और उप कृषि निदेशक कार्यालय के छह कंप्यूटर ऑपरेटर पंचायती राज विभाग का दिए गए हैं। इसके बाद शुक्रवार को सुबह से शाम तक फी¨डग होने के बाद रात भर काम चला। शनिवार को भी देर रात तक काम होता रहा। इधर डीपीआरओ गिरीशचंद्र सभी ब्लॉकों से दो- दो हजार शौचालयों की डिमांड मंगाने एवं काम शुरू होने की जानकारी लेते रहे। गांव में युद्धस्तर पर शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों में दो करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की गई है। (जासं)

chat bot
आपका साथी