हाईवे पर रोडवेज ऑटो की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

मक्खनपुर, संवाद सहयोगी। मंगलवार की सुबह फीरोजाबाद की ओर से जा रही रोडवेज बस ने शिकोहाबाद से सवारी लेकर आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में रेल कर्मी की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से पिता-पुत्र को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:15 PM (IST)
हाईवे पर रोडवेज ऑटो की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल
हाईवे पर रोडवेज ऑटो की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

मक्खनपुर, संवाद सहयोगी। मंगलवार की सुबह फीरोजाबाद की ओर से जा रही रोडवेज बस ने शिकोहाबाद से सवारी लेकर आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में रेल कर्मी की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से पिता-पुत्र को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।

सुबह आठ बजे ऑटो चालक राधेश्याम निवासी शिकोहाबाद स्टेशन से सवारी लेकर फीरोजाबाद जा रहा था। हाईवे पर नगला बहादुर के समीप सामने से आ रही फीरोजाबाद-छिबराम रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवारियां फंस गई। यह देखकर रोडवेज बस चालक, परिचालक मौके से भाग गए। राहगीर और आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने ऑटो में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। मक्खनपुर और शिकोहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में रेल कर्मी प्रमोद कुमार (48) पुत्र तेज ¨सह निवासी नगला तुरकिया मक्खनपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक राधेश्याम, पवन गुप्ता (27) पुत्र चंद्रप्रकाश गुप्ता निवासी न्यू रसूलपुर, मनोज (25) पुत्र मुन्नालाल, मुन्नालाल (50), कविता (5) निवासी आसफाबाद, चंद्रबरन बाला (23) पत्नी पवन, पवन (25) निवासी रसूलपुर घायल हो गए। बताया गया है कि रेलवे में फिटर के पद पर तैनात प्रमोद शिकोहाबाद में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां से चिकित्सक ने मनोज और उसके पिता मुन्नालाल, पवन और राधेश्याम की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी