सड़क पर शव रख लगाया जाम, हंगामा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: बिजली करंट से युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आर्थिक मदद की मांग

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 08:27 PM (IST)
सड़क पर शव रख लगाया जाम, हंगामा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: बिजली करंट से युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आर्थिक मदद की मांग को लेकर रैपुरा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जाम खुलवा सके।

रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय लोकेश पुत्र राकेश रैपुरा रोड स्थित रवि की आटा चक्की पर काम करता था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे किसी तरह लोकेश को करंट लग गया। मालिक रवि तत्काल उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन चक्की मालिक पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव रैपुरा रोड होते हुए गांव ले जा रहे थे। शाम करीब चार बजे सती आश्रम पर परिजनों का आक्रोश भड़क गया और शव को वाहन से उतार रोड पर रखते हुए जाम लगा दिया। कुछ देर बाद एसओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने जाम नहीं खोला। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव, तहसीलदार जीत ¨सह राय और सीओ सिटी ओमकार ¨सह यादव मौके पर पहुंच गए और परिजनों से वार्ता की, लेकिन काफी देर तक बात नहीं बनी। परिजन सात लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। सदर विधायक मनीष असीजा ने भी परिजनों को मनाने के प्रयास किए। करीब आधे घंटे की कवायद के बाद मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग, पारिवारिक लाभ योजना और अन्य तरीके से भी आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। लगभग डेढ घंटे बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे जाम खुल सका। इसके बाद पुलिस की निगरानी में शव को गांव भीकनपुर ले जाया गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया परिजन तहरीर देते हैं, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी