प्लॉट के विवाद में चले लाठी-डंडे

एका (फीरोजाबाद): थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम प्लॉट की नींव भरने को लेकर लाठी-डंडे चल गए, जिसमें नौ

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:00 AM (IST)
प्लॉट के विवाद में चले लाठी-डंडे

एका (फीरोजाबाद): थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम प्लॉट की नींव भरने को लेकर लाठी-डंडे चल गए, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। वहीं फरिहा में एक गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

एका थाना क्षेत्र के गांव भदाना निवासी अमर ¨सह और रमेश चंद्र में रंजिश चल रही है। बुधवार शाम दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के साथ ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें श्रीकृष्ण पुत्र रमेश चंद्र, कमला देवी पत्नी रमेश चंद्र, सुरेश चंद्र पुत्र राम ¨सह, बबलू पुत्र सुरेश चंद्र, राम¨सह पुत्र चेतराम, रमेश चंद्र पुत्र राम¨सह, संजीव उर्फ पप्पू पुत्र रामप्रकाश, सतेंद्र पुत्र राम प्रकाश, अमर ¨सह पुत्र रामप्रकाश घायल हो गए। अमर ¨सह ने बताया कि प्लॉट की नींव भर कर हम घर पहुंचे ही थे कि विरोधियों ने हमला बोल दिया। धारदार हथियार से प्रहार में उनके अलावा संजीव कुमार, सतेंद्र कुमार घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान विरोधियों ने महिला से अभद्रता व छेड़छाड़ कर दी। धमकी दी कि मुकदमा दर्ज कराया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

फरिहा थाना क्षेत्र के गांव पथरौआ में पानी की निकासी को लेकर मारपीट हो गई। उर्मिला देवी ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 27 सितंबर की शाम छह बजे वह नाली साफ कर रही थी, तभी पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की। इससे काफी चोटें आई हैं। आरोप लगाया पड़ोसियों ने गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी, जिससे हालत गंभीर है। थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी