'दोस्ती के नाम पर दगा देने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो'

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : आदित्य मित्तल की हत्या के बाद परिजन बेहद व्यथित हैं। लाड़ले बेटे की हत्य

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 10:31 PM (IST)
'दोस्ती के नाम पर दगा देने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो'

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : आदित्य मित्तल की हत्या के बाद परिजन बेहद व्यथित हैं। लाड़ले बेटे की हत्या से ज्यादा दर्द उन्हें इस बात का है, जिन्हें बेटे ने अपना समझा, उन्होंने ही दगा दिया। यही दर्द श्रद्धांजलि सभा में भी परिजनों की जुबां पर आ गया। आदित्य के ताऊ प्रदीप मित्तल पम्मी ने रुंधे गले से कहा 'हमारा बेटा तो गया, लेकिन ऐसा शहर में किसी अन्य परिवार के साथ न हो। 'दोस्ती के नाम पर दगा देने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए..।' यह कहते हुए उनका गला रुंध गया। उन्होंने कहा कि इस बात को आप सभी लोग शहर तक पहुंचाएं, ताकि फिर कोई परिवार दोस्ती में दगा का इतना बड़ा दर्द न झेले। एफएम वाटिका में हुई श्रद्धांजलि सभा में शहर के प्रमुख लोगों की भीड़ उमड़ी। उद्योगपतियों के साथ में शहर के प्रमुख अधिवक्ता, चिकित्सकों सहित हर पेश से जुड़े लोग उपस्थित थे। हर एक की जुबां पर इसी घटना की ¨नदा थी और हर कोई घटना को कोस रहा था। कुछ उद्यमियों का कहना था कि कुछ लोगों ने दोस्ती को कलंकित कर दिया। दोस्तों पर आंख मूंद कर अब कौन विश्वास करेगा। श्रद्धांजलि सभा में यूपी रत्न बालकृष्ण गुप्ता, हनुमान प्रसाद गर्ग, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पीके ¨झदल, राजकुमार मित्तल, धर्मेंद्र मोहन गुप्ता, रामकिशोर गुप्ता, मो. इस्लाम, मोहनलाल अग्रवाल, हरीबाबू अग्रवाल, जानकी प्रसाद, संतोष ¨झदल, डॉ.राकेश अग्रवाल, डॉ. विनोद अग्रवाल, अधिवक्ता राजेंद्र जैन, संजीव जैन एडवोकेट शहित शहर के प्रमुख उद्योगपति शामिल थे।

chat bot
आपका साथी