डीएम के सामने रखा समस्याओं का पिटारा

फीरोजाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में डीएम को विभिन्न जनसमस्या

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 11:54 PM (IST)
डीएम के सामने रखा समस्याओं का पिटारा

फीरोजाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में डीएम को विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया गया। ज्ञापन के जरिए कांग्रेसियों ने बिजली कटौती, राशन कार्ड, पेयजल संकट के अलावा बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। डीएम ने शीघ्र ही समस्याओं के निस्तरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि शहर में बिजली की आंख मिचौली का खेल सुबह से शाम तक बना रहता है। रात में चार-पांच घंटे की कटौती की जाती है। पेयजल समस्या ने भीषण रूप ले रखा है। जलकल विभाग की कार्यशैली से नगरवासी परेशान हैं, आंदोलनों के बाद भी सुधार नहीं है। नगर निगम द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए ठेके तो उठाए गए हैं, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव शफात खान राजू, प्रकाशनिधि गर्ग, पीसीसी सदस्य हाजी नसीर अहमद, नुरूल हुदा लाला राइन गांधी, उमाकांत पचौरी, धीरेंद्र जैन, कुसुम ¨सह, केशवदेव, संदीप तिवारी, सौरभ पोरवाल, विद्याराम राजौरिया, एसएम सुबूर अली, वकार अहमद खां, आमिर अली मौजूद रहे।

जिली चे¨कग के नाम पर शोषण का आरोप

फीरोजाबाद: सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा, सपा की जब से सरकार बनी है तब से लेकर अब तक बिजली विभाग व नगर निगम के अधिकारी लूट खसोट में लगे हैं। जनता की समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। बिजली अधिकारी क्षेत्र में चे¨कग के नाम पर गरीब जनता को लूटने में लगे हुए हैं। यही हाल निगम अधिकारियों का है। जो गलियां 40 वर्षों से उबड़-खाबड़ व जलभराव की स्थिति में पड़ी हैं, उनकी सुध नहीं ली जा रही। इमरान मंसूरी के साथ हाजी फय्याज, हाजी निजामउद्दीन, हाजी औसाफ, डॉ. जफर, साजिद हुसैन, मो. सरफराज, मुस्ताक अली, असलम परवेज आदि ने जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी