14 टेबल, 40 राउंड और फिर विजेता घोषित

हर राउंड की गिनती में लगेगा दस मिनट का समय चार बजे तक होगी घोषणा 1.81लाख वोटों की होनी है गिनती मतदान कम होने से कम रहेगा हार-जीत का अंतर।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:04 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:04 AM (IST)
14 टेबल, 40 राउंड और फिर विजेता घोषित
14 टेबल, 40 राउंड और फिर विजेता घोषित

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: मंडी समिति के लगे पांडाल में 16 टेबल पर मतों की गणना के 40 राउंड चलेंगे। इन राउंड में एक लाख 81 हजार 55 वोटों की गिनती होगी और इसके बाद विजेता का एलान किया जाएगा। उपचुनाव में वोटिंग कम होने के कारण हार-जीत का अंतर कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। मतगणना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना में 40 राउंड में गिनती होगी। एक राउंड में दस मिनट का समय लगेगा। इसके बाद ईवीएम बंद कर नई ईवीएम स्ट्रांग रूम से लाई जाएगी। इस हिसाब से शाम चार बजे तक विजेता की घोषणा हो जाएगी। इसके तत्काल बाद विजेता को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

--

पोस्टल बैलेट से शुरू होगी गिनती

सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। कोरोना काल में वृद्ध और दिव्यांगों के लिए बैलेट लेकर टीम घर पहुंची थी। ऐसे 164 वोट हैं। इनकी गिनती के बाद इलेक्ट्रानिकल ट्रांसमिशन पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए दो टेबल लगाई गई हैं। इसके लिए तीन राजपत्रित अधिकारियों को लगाया गया है।

प्रेक्षक व डीएम ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

मतगणना से पूर्व मंगलवार दोपहर प्रेक्षक सीएल श्रीमाली, डीएम चंद्रविजय सिंह, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोरोना की गाइड लाइन और सुभाष चौराहे पर यातायात व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश वर्मा, तहसीलदार डा.गजेन्द्र पाल सिंह, ईओ मुकेश कुमार, सीओ देवेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर रामेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। इन प्रत्याशियों का आएगा फैसला

1- प्रेमपाल सिंह धनगर-भाजपा- कमल का फूल

2- महाराज सिंह धनगर-सपा- साइकिल

3- संजीव कुमार चक--बसपा-हाथी

4-अशोक कुमार-जन अधिकार पार्टी- डोली

5-धर्मवीर -मौलिक अधिकार पार्टी- सिलाई मशीन

6- भगवान सिंह-भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी-ट्रैक्टर

7-भूपेंद्र कुमार-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- गिलास

8-सतीश कुमार-परिवर्तन समाज पार्टी-आटो रिक्शा

9-मिथलेश मझवार--निर्दलीय- एसी

10- सचिन कुमार माइकल डैन-निर्दलीय-कम्प्यूटर

-----------

- टूंडला विस: अबकी छोड़ हर बार बना वोटिंग का रिकार्ड

विस उपचुनाव 2020: 50.23 फीसद

लोस 2019: 64.29 फीसद

विस 2017: 69.62 फीसद

लोस 2014: 69.00 फीसद

विस 2012: 63.52 फीसद

-------

एक नजर: मतदान से मतगणना

- 360427 विस क्षेत्र में कुल मतदाता

- 1,81,055 ने किया था तीन नवंबर को मतदान

- 1,01,778 पुरुष मतदाताओं ने डाले वोट

- 79,276 महिलाओं ने किया मतदान

- 14 टेबिल सजाई गई हैं मतगणना के लिए

- 40 राउंड की मतगणना से आएगा फैसला

chat bot
आपका साथी