सात हजार से ज्यादा फेलियर्स पढ़ाई छोड़ गए या जिला !

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : वर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षा में नकल पर प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की कर

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 06:58 PM (IST)
सात हजार से ज्यादा फेलियर्स पढ़ाई छोड़ गए या जिला !

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : वर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षा में नकल पर प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की करारी चोट का ही नतीजा है परीक्षा में फेल होने वाले कई फेलियर्स इस वर्ष कॉलेजों में नजर नहीं आए। इस वर्ष जिन फेलियर्स के फॉर्म भरे गए हैं, उनमें से सात हजार से ज्यादा ने इस वर्ष फीरोजाबाद से फॉर्म नहीं भरे हैं। अब इन्होंने या तो पढ़ाई छोड़ दी है या फिर जिले में नकल पर सख्ती को देख हाईस्कूल एवं इंटर करने के लिए पड़ोसी जिलों की दौड़ लगाई है।

फीरोजाबाद में वर्ष 2015 की परीक्षा में खासी सख्ती रही थी। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ही नहीं, परीक्षा कक्षों के ऊपर भी कक्ष पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। इसके चलते परीक्षाफल भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा। हाईस्कूल में 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी फेल हुए थे तो इंटर में पांच हजार से ज्यादा फेल हुए। पिछले दिनों हाईस्कूल एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरे गए तो फेल होने के बाद में कॉलेज में फॉर्म भरने पहुंचने वाले छात्रों की संख्या खासी कम रही है। फेल होने वालों में से मात्र आधे छात्रों ने फिर से बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। ऑनलाइन पंजीकरण के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो हाईस्कूल में मात्र 5831 फेलियर्स ने ही फिर से परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरा है, जबकि पौने पांच हजार छात्र अपना फॉर्म भरने स्कूल ही नहीं पहुंचे। वहीं ऐसी ही स्थिति इंटर में है। इंटर में भी मात्र 2503 छात्रों ने ही इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। 2900 के करीब छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा। इनमें से कई छात्रों के संबंध में बताया जा रहा है कि उन्होंने फेल होने के बाद में बीच में पढ़ाई छोड़ दी है तो कई छात्रों ने नकल से पास होने के लिए पड़ोसी जिलों से अपने फॉर्म भरे है।

chat bot
आपका साथी