साहब, पंचायत घर को बना दिया है जुआघर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : ग्रामीणों के लिए बनाए गए पंचायत घर में पंचायत तो शायद ही कभी हो पाती है

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 08:57 PM (IST)
साहब, पंचायत घर को बना दिया है जुआघर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : ग्रामीणों के लिए बनाए गए पंचायत घर में पंचायत तो शायद ही कभी हो पाती हैं, लेकिन असामाजिक तत्वों का यह अड्डा जरूर बन गए हैं। जसराना के गांव बझेरा बुजुर्ग के पंचायत घर में जुए की चौपाल सजती है। गांव के लोग परेशान हैं, लेकिन जुए पर अंकुश नहीं लग रहा है। मंगलवार को जब अपर जिलाधिकारी कर्मेंद्र ¨सह गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का दर्द जुबां पर आ गया। ग्रामीणों ने गांव के पंचायतघर में जुआ होने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से की जाने वाली शराब की बिक्री का खुलासा भी ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष किया। इस मामले की जांच के भी एडीएम ने आदेश दिए हैं। गांव में विकास कायों का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे एसडीएम ने प्राथमिक स्कूल की तरफ जाने वाली राह को देखा तो यहां पर पानी भरा था। ग्रामीणों ने कहा बच्चे इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं। ग्रामीणों ने बूथ भी इसी स्कूल में बनने की शिकायत करते हुए कहा ऐसे में वोटर्स को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने जूनियर हाईस्कूल में बूथ बनाने की मांग की, ताकि सड़क किनारे स्कूल में वोटर वोट डाल सकें। गांव में एक वर्ष से सफाई कर्मचारी न आने की शिकायत भी ग्रामीणों ने एडीएम से की। साथ ही कहा बिजली व्यवस्था भी सही नहीं है। सोमवार की रात को ही गांव का ट्रांसफारमर फुंक गया। ग्रामीणों ने कहा गांव में ज्यादा कनेक्शन होने के बाद भी विद्युत विभाग ट्रांसफारमर की क्षमता नहीं बढ़ा रहा है। इस पर एडीएम ने विद्युत अफसरों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। वहीं जनेश्वर मिश्र योजना के तहत गांव में बनी सीसी रोड भी चटकी हुई मिली। निरीक्षण में मिली शिकायतों एवं नजर में आने वाली समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी