दुल्हन श्रृंगार में झलका प्रतिभागियों का हुनर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : न कोई समारोह था। न कोई उत्सव। मौका था ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का। इसम

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 11:03 PM (IST)
दुल्हन श्रृंगार में झलका प्रतिभागियों का हुनर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : न कोई समारोह था। न कोई उत्सव। मौका था ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का। इसमें बाजी मारने के लिए प्रतिभागियों ने साथी को संवारने में पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। घंटों की मेहनत के बाद में जब प्रतिभागियों की मेहनत दुल्हन के रूप में सामने आई तो एक बारगी निर्णायक मंडल भी प्रथम चुनने के लिये सोच में डूब गए।

अमित बाल भवन द्वारा ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. अमित जैन ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं ने दुल्हनों का श्रृंगार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर कोई प्रतियोगिता के वक्त में खुद को बेहतर साबित करने के लिए अपनी साथी को संवारने में जुटी थी। इसके बाद बारी आई फैसले की। निर्णायक मंडल में शामिल सुनील जैन, वर्षा शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन किया। ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर निधि उपाध्याय का मेकअप रहा तो तीसरे स्थान पर नीति रही। इन्हें पुरस्कृत करने के साथ में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा ब्यूटीशियन के क्षेत्र में आज काफी रोजगार है। ब्यूटीशियन का क्रेज बढ़ रहा है, ऐसे में अपने हुनर की बदौलत कम लागत में महिलाएं एवं युवतियां अपना रोजगार शुरु कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी