ट्रक चालक को महंगी पड़ी बस में तोड़फोड़, फायरिंग

फीरोजाबाद(टूंडला): बुधवार रात्रि बारात लेकर आगरा जाती बस से विवाद होने पर तोड़फोड़ और फायरिंग ट्रक चाल

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 11:37 PM (IST)
ट्रक चालक को महंगी पड़ी बस में तोड़फोड़, फायरिंग

फीरोजाबाद(टूंडला): बुधवार रात्रि बारात लेकर आगरा जाती बस से विवाद होने पर तोड़फोड़ और फायरिंग ट्रक चालक को महंगी पड़ी। इस मामले में एक नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बुधवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे बस संख्या यूपी 83 एटी 8008 बारात लेकर आगरा जा रही थी। तभी उनकी नोकझोंक नगला गोला के समीप एक ट्रक चालक से हो गई। जिसको लेकर ट्रक चालक ने हवाई फायरिंग करने के साथ ही बस में तोड़फोड़ कर दी थी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फीरोजाबाद की ओर भाग आए थे। बस चालकों ने पीछा करते हुए उन्हें टोल टैक्स के समीप पकड़ लिया था। जहां फिर से ट्रक चालकों ने बस चालक व कंडेक्टर के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की। बस चालकों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जिसका नाम भीषमपाल यादव पुत्र सत्यस्वरूप निवासी मोहनीपुर थाना जसराना बताया। मारपीट में बस चालक सुरेशचंद्र पुत्र ज्ञानदीप निवासी ग्राम मौहम्मदपुर, बिहारीपुर थाना बसई मुहम्मदपुर व मुकेश कुमार पुत्र सत्यस्वरूप निवासी ग्राम जेबड़ा थाना मक्खनपुर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मुकेश कुमार ने भीषम पाल यादव समेत चार अन्य के विरुद्ध फायरिंग, तोड़फोड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी