विश्वकर्मा शोभायात्रा ने मोहा मन, बरसे पुष्प

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 06:39 PM (IST)
विश्वकर्मा शोभायात्रा ने मोहा मन, बरसे पुष्प

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिन्हें देखने लोगों की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई।

मैथिल ब्राह्मण सभा द्वारा बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक हरिज्ञान सिंह झा रहे। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व रेलवे गार्ड सुनहरीलाल झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में ऊंट घोड़ा, काली अखाड़ा समेत अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। राधा-कृष्ण मंदिर सदर बाजार से प्रारंभ हुई शोभायात्रा घंटाघर, सेंट्रल चौराहा, बर्फखाना चौराहा, बड़ा डाकखाना, कोटला चुंगी, नगला करन सिंह होती हुई ओम सदन कोटला रोड पर समाप्त हुई। शोभायात्रा पर तोप से पुष्प वर्षा की जा रही थी, जो आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में मैथिल ब्राह्माण सभा के अध्यक्ष महेश चंद्र ऐलानी, सेठ रामअवतार झा, सेठ सुखवीर सिंह, रामकुमार, महेश कुमार, रामशंकर शर्मा, सत्य प्रकाश, हरि केशव, अनिल कुमार, प्रेमचंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, उमेश चंद्र, रामसेवक, दिनेश बाबू, जयप्रकाश, शिवकुमार, भूपेंद्र, देवीराम, सत्यप्रकाश, पुष्पेंद्र, नरेंद्र कुमार, कृष्णमुरारी, उमाशंकर, रमाकांत आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी