जहरखुरानी पर अंकुश को चलाया स्टेशन पर अभियान

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:32 PM (IST)
जहरखुरानी पर अंकुश को चलाया स्टेशन पर अभियान

फीरोजाबाद(टूंडला:) आए दिन हो रहीं जहर खुरानी की घटनाओं को लेकर टूंडला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को जहरखुरानी से बचाव के उपाय बताए।

सोमवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कंपनी कमांडर अजीत तिवारी, एसएसआई रविन्द्र कौशिक और थानाध्यक्ष जीआरपी रूकमपाल सिंह ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। प्लेटफार्म पर रखे यात्रियों के सामान को चेक किया गया। संदिग्ध हालत में खड़े यात्रियों से भी पूछताछ की गई। आरपीएफ व जीआरपी ने यात्रियों को जहरखुरानी से बचाव के तरीके बताए। थानाध्यक्ष जीआरपी आरपी सिंह ने कहा कि यात्रा करने के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। किसी अंजान व्यक्ति पर जल्द भरोसा न करें और न अंजान व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री का प्रयोग करें। उन्होंने महिला कोच में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को भी सचेत किया। साथ ही अपने पास यदि कीमती सामान हो तो इसके बारे में किसी से बात न करने और सामान को अपने पास ही रखने की सलाह दी । आरपीएफ व जीआरपी ने स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों को भी चेक किया।

chat bot
आपका साथी