आज मचेगी राधारानी जन्मोत्सव की धूम

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:47 PM (IST)
आज मचेगी राधारानी जन्मोत्सव की धूम

फीरोजाबाद: मंगलवार को ब्रज महारानी राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर से लेकर कस्बों और देहात तक मंदिरों में कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्राचीन मंदिर बिहारी जी महाराज कृष्णापाड़ा में राधारानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनेगा। राधारानी व बांके बिहारी जी का भव्य एवं दिव्य फूल बंगला वृंदावन के कलाकारों द्वारा सजाया जाएगा। महंत पं. मुन्नालाल शास्त्री ने बताया कि मंदिर प्रांगण को विभिन्न प्रकार की लाइटिंग एवं फूलों से सजाया गया है। सुबह 5 बजे मंगला आरती, 8 बजे अभिषेक तथा नौ बजे राधारानी जी का श्रृंगार और आरती होगी। इसके बाद भव्य झांकी व फूल बंगला के दर्शन सायं 6 बजे से होंगे। सायंकाल सात बजे से एक भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि 10 बजे महा आरती होगी। कृष्णा पाड़ा स्थित श्री द्वारिकाधीश महाराज मंदिर के महंत पं. अभिषेक गोर ने बताया कि राधारानी के मंगला दर्शन के बाद प्रात: 10 बजे से श्री राधारानी का अभिषेक एवं हवन तथा सायं 4 बजे से भजन संध्या, सायं छह बजे से राधारानी का भव्य फूल बंगला व झांकी के दर्शन होंगे।

भजन संध्या और फूल बंगला

शिकोहाबाद : श्रीराधाष्टमी पर नगर के बड़ा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्रीवृंदावन बिहारी जी किला वाला मंदिर में भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग एवं भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भजन संध्या शाम 6 बजे से होगी। मुख्य अतिथि डीएम विजय किरन आनंद होंगे।

chat bot
आपका साथी