नाला सफाई कार्य का विरोध, हंगामा

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 08:10 PM (IST)
नाला सफाई कार्य का विरोध, हंगामा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : एक तरफ डीएम का शिकंजा तो दूसरी ओर अतिक्रमण सफाई कार्य में बाधक बना हुआ है। राम नगर में नाला सफाई कार्य करने पहुंचे कर्मियों का दुकानदारों से विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना के बाद भी किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर कर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया।

नगर निगम प्रशासक डीएम विजय किरन आनंद सोमवार से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने वाले हैं। सफाई कर्मियों को तीन दिन का समय दिया गया था। इसी के तहत शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन सफाई कर्मी रामनगर चौकी के पास नाला सफाई कार्य करने पहुंचे। यहां नाला के ऊपर दुकानदारों द्वारा पटिया रख ली हैं और उस पर तख्त आदि रख सामान लगा रखा है। सफाई नायक चंदन वाल्मीकि ने दुकानदारों से सामान हटाने के लिए कहा। इस पर दुकानदारों से विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सभी दुकानदार एकत्र हो गए और कर्मियों के खिलाफ लामबंद हो गए। स्थिति भांपते हुए कर्मचारियों ने उप नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महाराज सिंह को मामला से अवगत कराया। इसके बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो कर्मचारी लौट आए। सफाई नायक चंदन ने बताया दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की कहे जाने पर भड़क गए और एक दुकानदार ने कर्मचारी किशोर कुमार पर लाठी से हमला बोल दिया। यह देख लाठी को पकड़ लिया। उन्होंने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। मौके पर संजय, सोनू, श्याम सिंह, गुड्डू, राधे, रिंकू, कन्हैया, अनारो, हरवेदी, मुन्नी, विजय, राजा आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी