जसराना में युवती से दुष्कर्म, ग्रामीणों में आक्रोश

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 08:55 PM (IST)
जसराना में युवती से दुष्कर्म, ग्रामीणों में आक्रोश

फीरोजाबाद (संवाद सहयोगी, जसराना): थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव थानूमई में युवक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म कर डाला। घटना की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गांव थानूमई निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पुत्री बुधवार शाम खेत पर गई थी। आरोप है अंधेरे का लाभ उठाते हुए गांव के ही एक युवक ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ लिए। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे उससे पहले आरोपी भाग गया। युवती का हाल देख परिजन सन्न रह गए। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुरुवार सुबह ग्रामीण थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने श्रीभगवान पुत्र दीन दयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। थानाध्यक्ष अतर सिंह ने बताया युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी