ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, दो जख्मी

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : ललौली थाने के मिलिकिनडेरा गांव के समीप रविवार को प्रात: तेज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 03:09 AM (IST)
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, दो जख्मी
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, दो जख्मी

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : ललौली थाने के मिलिकिनडेरा गांव के समीप रविवार को प्रात: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई जबकि दो मजदूर जख्मी हो गए। हादसा देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से पलटे पड़े ट्रैक्टर को खड़ा कराया।

ललौली थाने के दसौली गांव निवासी 58 वर्षीय मजदूर कल्लू प्रसाद साहू अपने साथी मजदूर राजेश कुमार आदि के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ¨बदकी कोतवाली के जोनिहा कस्बा भूसा लाने जा रहा था। मिलिकिनडेरा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। जिससे कल्लू प्रसाद साहू की दबकर मौत हो गई जबकि राजेश समेत दो मजदूर जख्मी हो गए। चालक जोगेंदर ¨सह फरार हो गया। घटना से हड़कंप मचा रहा। खबर पाकर उपनिरीक्षक मुमताज खान मय फोर्स मौके पर पहुंचकर पलटे ट्रैक्टर को सही कराया। मृतक के बेटे शिवमोहन साहू की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। घटना से मृतक के बेटे बृजमोहन, राममोहन, शिवमोहन, बेटी नीलम, सीलम व पत्नी रो-रोकर बेहाल रहीं। बेटों ने बताया कि पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन उनकी मौत से परिवार टूट सा गया है। एसओ राजेश मौर्य का कहना था कि ट्रैक्टर को पकड़कर चालक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी