किसानों का दस करोड़ रुपया बकाया में फंसा

जागरण संवाददाताफतेहपुर गेहूं की तौल खत्म हुए 12 दिन बीत गए लेकिन 532 किसानों के बका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:53 PM (IST)
किसानों का दस करोड़ रुपया बकाया में फंसा
किसानों का दस करोड़ रुपया बकाया में फंसा

जागरण संवाददाता,फतेहपुर : गेहूं की तौल खत्म हुए 12 दिन बीत गए, लेकिन 532 किसानों के बकाया बिलों का 10 करोड़ का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इससे आहत किसान भुगतान के लिए केंद्र व बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। डीएम संजीव सिंह से मिलकर किसानों ने जल्द भुगतान कराने की मांग की है। मामले पर जिला खाद्यय व विपणन अधिकारी रमेश कुमार का कहना था कि जितने किसानों का तौले गए गेहूं का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। उच्चाधिकारियों से बजट मांगा है। कहा कि जैसे ही मिलता है भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी