प्रशिक्षण पूरा, 43 राजस्व गांवों में बनेगा विकास प्लान

जागरण संवाददाता फतेहपुर प्रधानमंत्री आदर्श योजना के तहत 43 गांवों का चयन हुआ है। पहले ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
प्रशिक्षण पूरा, 43 राजस्व गांवों में बनेगा विकास प्लान
प्रशिक्षण पूरा, 43 राजस्व गांवों में बनेगा विकास प्लान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रधानमंत्री आदर्श योजना के तहत 43 गांवों का चयन हुआ है। पहले दिन 23 गांवों और बुधवार को 22 गांवों के विकास प्लान के लिए प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र की देखरेख में संपन्न हुआ। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों को 15 दिन के अंदर गांव विकास की कार्य योजना बनाकर शामिल करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में पिछले वर्ष 20 राजस्व गांवों का शामिल किया था, इस बार भी अनुसूचित जाति बाहुल्यता वाले 43 गांवों को शामिल किया गया है। गांवों का अर्थ राजस्व गांव से है न कि पूरी ग्राम सभा से। जिला पंचायत कल्याण अधिकारी ने बताया कि जो गांव शामिल हैं केवल उसी गांव की विकास योजना बनेंगी, फिर चाहे उस ग्राम सभा के अनेक मजरे छूट जाए। उन पंचायतों का पूरा विकास होगा जहां सिर्फ एक ही राजस्व गांव हैं दूसरा कोई मजरा या गांव नहीं है। प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत, बीडीओ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी