Fatehpur News: सगाई की पार्टी करने जा रहे युवक हुए हादसे का शिकार, बिजली पोल से टकरा खंती में गिरी कार; तीन की मौत, दो गंभीर

फतेहपुर के आबूनगर में रहने वाले डा. मृत्युजंय सचान के 28 वर्षीय पुत्र मयंक सचान की रविवार को सगाई थी। देर रात सगाई की रस्म होने के बाद मयंक सचान अपने दोस्तों चार दोस्तों के साथ भिटौरा रोड फार्च्यूनर कार से पार्टी करने जा रहे थे तभी बिजली खंभे से कार टकराकर खंती में गिर गई और सभी हादसे का शिकार हो गए। तीन लोगों की मौत हो गई और...

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Mon, 11 Mar 2024 02:11 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2024 02:11 PM (IST)
Fatehpur News: सगाई की पार्टी करने जा रहे युवक हुए हादसे का शिकार, बिजली पोल से टकरा खंती में गिरी कार; तीन की मौत, दो गंभीर
सगाई की पार्टी करने जा रहे युवक हुए हादसे का शिकार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। Road Accident In Fatehpur: इंगेजमेंट (सगाई) की पार्टी करने  भिटौरा ओम घाट जा रहे तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर सोमवार तड़के तीन बजे मवइया के समीप पेड़ व बिजली पोल से टकराते हुए खंती में पलट गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार सवार पांचों दोस्त छिटककर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे और बिजली पोल व दो पेड़ टूट गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां तीनों दोस्तों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर होने पर एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर किया गया है।

शहर के आबूनगर में रहने वाले डा. मृत्युजंय सचान के 28 वर्षीय पुत्र मयंक सचान की रविवार को सगाई थी। देर रात सगाई की रस्म होने के बाद मयंक सचान अपने दोस्तों 27 वर्षीय गौरंग सचान निवासी सिविल लाइन, डा. आरके श्रीवास्तव, 27 वर्षीय दिव्यांग गुप्ता निवासी पटेलनगर व 33 शिवम गुप्ता निवासी राधानगर के साथ भिटौरा रोड फार्च्यूनर कार से पार्टी करने जा रहे थे।

बिजली पोल से टकराते हुए खंती में पलटी कार

बताते हैं कि तड़के तीन बजे मवइया व कसेरुवा के मध्य अनियंत्रित तेज रफ्तार कार बहेढ़ा व जामुन के पेड़ व बिजली पोल से टकराते हुए खंती में पलट गई। जिससे गौरांग सचान, शिवम गुप्ता व मयंक सचान की मौत हो गई जबकि दिव्यांग गुप्ता व डा. आरके श्रीवास्तव को कानपुर रेफर कर दिया गया।

इंस्पेक्टर बोले स्पीड में थी कार

इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सवार युवा इंगेजमेंट पार्टी करने तड़के पहर भिटौरा रोड जा रहे थे। अनुमान है कि कार की स्पीड 150 के करीब रही होगी। तभी कार के परखच्चे उड़ गए और बाएं साइड का पहिया भी खुलकर दूर जा गिरा।  कार सवार कार से  छिटककर काफी दूर जा गिरे। दो घायलों को सदर से कानपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-

Kanpur News: एक साथ उठी तीन जिगरी दोस्तों की अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव, एक दूसरे को बचाने में चली गई तीनों की जान

chat bot
आपका साथी