पोलिग रवानगी स्थल की व्यवस्थाएं होंगी सु²ढ़

जागरण संवाददाता फतेहपुर लोकसभा चुनाव का मतदान कराने वाली पार्टियां शहर के शांतीनगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:16 AM (IST)
पोलिग रवानगी स्थल की व्यवस्थाएं होंगी सु²ढ़
पोलिग रवानगी स्थल की व्यवस्थाएं होंगी सु²ढ़

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लोकसभा चुनाव का मतदान कराने वाली पार्टियां शहर के शांतीनगर स्थित महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज के विज्ञान संकाय से रवाना होंगी। मैदान के दुरुस्तीकरण के लिए डीएम ने अधिशासी अधिकारी को लगाया। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कैंपस का मौका मुआयना किया। साफ सफाई एवं आवागमन के रास्ते दुरुस्त करने का खाका तैयार किया।

6 मई को जिले में होने वाले मतदान को लेकर हर विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुटा हुआ है। कैंपस की साफ सफाई एवं गड्ढों आदि के समतलीकरण तथा पानी के टैंकर लगाए जाने की जिम्मेदारी नगररपालिका प्रशासन को दी गई है। पोलिग पार्टी के रवानगी स्थल को दुरुस्त करने के लिए अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने अधीनस्थों के साथ मौका मुआयना किया। कैंपस में व्याप्त गंदगी एवं घास आदि को काटने के लिए सफाई विभाग को निर्देश दिए। सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया की जेसीबी लगाकर मैदान को साफ कराएं और जहां पर गड्ढे हैं उनमें मिट्टी डालकर समतलीकरण कराएं। सुबह पहर अधिशासी अधिकारी ने सबे बरात के पर्व को देखते हुए कब्रिस्तान के आसपास चलाए गए सफाई अभियान का जायजा लिया। वर्मा तिराहे के अमरजई आदि में व्यापक पैमाने पर साफ सफाई करवाई। इस मौके पर मोहम्मद हबीब, दिलशाद अली आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी