छात्रों के विवाद में आए फौजी, पुलिस से भिड़े

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : दयानंद इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों के दो गुटों में मध्य विव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 08:37 PM (IST)
छात्रों के विवाद में आए फौजी, पुलिस से भिड़े
छात्रों के विवाद में आए फौजी, पुलिस से भिड़े

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : दयानंद इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों के दो गुटों में मध्य विवाद हो गया। मारपीट में दो छात्रों को चोट आई है। छात्रों के विवाद में दो फौजी भी पहुंचे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया।

नगर पालिका नेहरू इंटर कालेज व सर्वोदय इंटर कालेज का परीक्षा केंद्र दयानंद इंटर कॉलेज बनाया गया है। बुधवार को दोनों कालेजों के छात्रों के मध्य साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। गुरुवार को नेहरू के छात्रों ने गोपालगंज के छात्र पुष्पेंद्र व उसके भाई हिमांशु की पिटाई कर दी। कॉलेज गेट के पास हंगामा खड़ा कर दिया। कुंवरपुर रोड में दयानंद इंटर कालेज के सामने परीक्षा छूटने के पहले 5 बजे से भारी भीड़ जुट गई। इस पर केंद्र व्यवस्थापक ओपी बाजपेई ने पुलिस को सूचना दी। भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। कंशपुर गांव से आए दो फौजियों को पुलिस ने कॉलेज के पास से हटाने का प्रयास किया। इस पर फौजी पुलिस से उलझ गए। एक फौजी को हिरासत में लिया गया। हालांकि हिरासत में लिए गए फौजी व एक अन्य युवक को परीक्षा छूटने के बाद छोड़ विवाद न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि बच्चों का विवाद था। इस कारण समझा कर छोड़ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी