22 विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता में होगी बढ़ोतरी

यह कार्य निर्माण निगम प्रयागराज को काम मिला है। जिस पर शहर के मुराइनटोला आबूनगर की ट्रांसफार्मरों की क्षमता में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसके अलावा 20 उपकेंद्र ऐसे और उपकेंद्र है जिनकी मशीनों की आपूर्ति बहाली के लिए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। यह मामला प्रयागराज के मुख्य अभियंता ओपी यादव के सामने उठा था। जिन पर प्रस्तावित उपकेंद्रों की क्षमता में बढ़ोत्तरी कराने की सहमति दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 11:39 PM (IST)
22 विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता में होगी बढ़ोतरी
22 विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता में होगी बढ़ोतरी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले के 22 विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता में इजाफा किया जाएगा। उपकेंद्रों में सौभाग्य व सामान्य योजनाओं से उपभोक्ताओं संख्या तीन गुना बढ़ गई है। विद्युत भार बढ़ने से मशीनें ट्रिप कर जाती है और उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती। इससे निजात दिलाने के लिए विभाग ने उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मर अधिक क्षमता के लगाए जाने की योजना पर शासन ने सवा करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए है। यह कार्य निर्माण निगम प्रयागराज द्वारा कराया जाना है। इस पर शहर के मुराइनटोला, आबूनगर की ट्रांसफार्मरों की क्षमता में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा 20 उपकेंद्र और हैं जिनकी मशीनों की आपूर्ति बहाली के लिए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। यह मामला प्रयागराज के मुख्य अभियंता ओपी यादव के सामने उठा था। इस पर प्रस्तावित उपकेंद्रों की क्षमता में बढ़ोतरी कराने की सहमति दे दी है। ये उपकेंद्र लिए गए

शहर क्षेत्र के शांतीनगर, राधानगर ग्रामीण क्षेत्र के हथगाम, मोहम्मदपुर गौती, हरदों खागा, धाता, असोथर, गाजीपुर, कनपुरवा,बहुआ, डिघरुवा, मलवां, सौरा,चांदपुर, बिदकी, चौडगरा, दतौली, रावतपुर, मझिलगांव, विजईपुर, बबई व जोनिहां हैं। रोस्टर के आधार मिलेगी बिजली

शासन के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए उपकेंद्रों की क्षमता में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिससे घोषित रोस्टर के तहत शहर को 24 व गांवों कस्बों को 20 व गांवों को 18 घंटे की बिजली की आपूर्ति की जा सके। -आनंद प्रकाश, एसई

chat bot
आपका साथी