स्प्रिट सप्लायर की तलाश में स्वॉट टीम का इटावा और आगरा में छापा

जागरण संवाददाता फतेहपुर गाजीपुर थाने के भौली गांव में 11 मार्च को मिलावटी शराब पीने से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:26 PM (IST)
स्प्रिट सप्लायर की तलाश में स्वॉट टीम का इटावा और आगरा में छापा
स्प्रिट सप्लायर की तलाश में स्वॉट टीम का इटावा और आगरा में छापा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गाजीपुर थाने के भौली गांव में 11 मार्च को मिलावटी शराब पीने से दो मजदूर भोला पासवान व मोतीलाल प्रजापति की हुई मौत के प्रकरण में अभी तक स्प्रिट सप्लायर फरार चल रहा है। हालांकि, मुख्य स्प्रिट सप्लायर के मोबाइल फोन लोकेशन पर स्वॉट पुलिस व सर्विलांस टीम चित्रकूट, कर्वी के बाद अब इटावा व आगरा में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

भौली प्रकरण में मिलावटी शराब का राजफाश कर पुलिस ने सरगना प्रियांशु जायसवाल समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल जाने के पूर्व सरगना ने देसी शराब में मिलावट के लिए स्प्रिट सप्लाई करने वाले संजय श्रीवास्तव निवासी लोधीगंज, रमवां रोड कोतवाली का नाम बताया था। तबसे स्वॉट व सर्विलांस टीम इसे पकड़ने के लिए उसके घर समेत संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकी है। स्वॉट प्रभारी विनोद मिश्र का कहना था कि सर्विलांस प्रभारी सुनील यादव की मदद से उनकी एक टीम चित्रकूट व कर्वी में जाकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। अब सप्लायर के मोबाइल फोन का लोकेशन इटावा, फीरोजाबाद व आगरा में मिल रहा है, जहां पुलिस टीम डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही स्प्रिट सप्लायर को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी