आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से सात की मौत

जागरण टीम फतेहपुर रविवार को शाम झमाझाम बारिश के बीच गिरी बिजली से खेतों में काम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 06:21 AM (IST)
आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से सात की मौत
आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से सात की मौत

जागरण टीम, फतेहपुर : रविवार को शाम झमाझाम बारिश के बीच गिरी बिजली से खेतों में काम कर रहे सात किसानों की मौत हो गई जबकि दस ग्रामीण झुलस गए। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

जहानाबाद थाने के रोशनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय स्वामीदीन निषाद का गांव के बाहर खेतों में नलकूप लगा है। रविवार को अपरान्ह 3:30 बजे अचानक आसमान पर बादल आए और तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस पर पास में ही खेतों में काम कर रहे 20 वर्षीय सर्वेश निषाद, 60 वर्षीय राम खेलावन निषाद व 64 वर्षीय सुर्मिती देवी पत्नी स्व. श्याम निषाद स्वामीदीन के नलकूप के पास खड़े नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी जिससे नलकूप मालिक 55 वर्षीय स्वामीदीन व सर्वेश निषाद की मौत हो गई। जबकि वृद्धा सुमिरिती व राम खेलावन झुलस गए। खबर पाकर प्रदेश शासन राज्यमंत्री जयकुमार जैकी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। राज्यमंत्री ने शासन से मिलने वाली हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम प्रमोद झा व तहसीलदार प्रमेश कुमार श्रीवास्तव में थाना प्रभारी सुरेश सिंह मौके में पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी जहानाबाद इलाज के लिए भेजा गया। यहां पर दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उधर ललौली थाने के बहुआ कस्बा के 60 वर्षीय किसान सुखराम पासवान खेत से लौट रहे थे कि बिजली गिर जाने से उनकी मौत हो गई। बहुआ कस्बा के ही शास्त्रीनगर मोहल्ले में 55 वर्षीय लक्ष्मीप्रसाद कुशवाहा, हीराकली निषाद व आदित्यनारायण द्विवेदी खेतों में मवेशी चरा रहे थे बिजली गिरने से लक्ष्मीप्रसाद कुशवाहा की मौत हो गई और उक्त दोनो झुलस गए। ललौली थाने के बेनी का डेरा मजरे सेमरई गांव निवासी 40 वर्षीय देवराज पुत्र शिवनंदन निषाद खेत की छपाई कर रहे थे कि बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई और दो बैल भी मर गए। गाजीपुर थाने के आसलपुर गांव निवासी 50 वर्षीय जयपाल पुत्र स्व. दुल्ला पाल खेतों में काम कर रहे थे कि बारिश के साथ गिरी बिजली से उनकी मौत हो गई। उधर गाजीपुर थाने के कैथनपुर गांव में बिजली गिरने से उग्रसेन पाल झुलस गए।

असोथर थाने के केवटरा मजरे सातोंजोगा निवासी 55 वर्षीय फूलचंद्र निषाद पुत्र स्व. रामबली की भी खेत पर करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई।

गाजीपुर थाने के चक्काजीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र पाल व वंभरा निवासी शिवकुमार बिजली गिरने से झुलस गए। ललौली थाने के कोर्राकनक गांव निवासी बड़ईपाल, झूरी पाल भी झुलस गए। जिन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है।

वहीं ललौली थाने के दूलापुर गांव निवासी गोवर्धन पुत्र महावीर पाल व राजू पाल अपनी भेंड़ चरा रहे थे कि अचानक गिरी बिजली से गोवर्धन की तीन भेंड़ मर गईं और राजू की दो भेंड़ मर गईं। खास बात यह रही गोवर्धन व राजू बाल बाल बच गए।

chat bot
आपका साथी