खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से हड़कंप

- धाता, रक्षपालपुर, विजयीपुर तथा खागा में खाद्य वस्तुओं की हुई जांच संवाद सहयोगी, खागा : रक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 10:44 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से हड़कंप
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से हड़कंप

- धाता, रक्षपालपुर, विजयीपुर तथा खागा में खाद्य वस्तुओं की हुई जांच

संवाद सहयोगी, खागा : रक्षाबंधन त्योहार में खाद्य वस्तुओं में मिलावटखोरी की रोकथाम के लिए विभागीय टीम ने दुकानों में छापामारी की। धाता, रक्षपालपुर, विजयीपुर तथा नगर क्षेत्र में टीम ने खाद्य वस्तुओं के नमूने भरे।

आगामी त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने धाता बाजार, रक्षपालपुर कस्बा स्थित किराना, मिठाई की दुकानों में मिलावटखोरी की जांच की। टीम अधिकारियों ने बताया कि श्यामलाल किराना स्टोर में सेवई कंचन की दुकान से नमकीन, दिनेश की दुकान से बेसन निर्मित रंगीन लड्डू, खागा में मिश्रा मिठाई की दुकान से पेड़ा का नमूना भरा गया। साप्ताहिक बंदी के दिन हुई कार्यवाही से मिलावटखोरी करने वालों में हड़कंप रहा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि दुकानदारों को प्रतिष्ठान में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह, रवि शेखर कुश्वाहा, रामबाबू आदि रहे।

chat bot
आपका साथी