सरगना समेत तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : क्राइम ब्रांच व थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह गौरी पु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:21 PM (IST)
सरगना समेत तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा
सरगना समेत तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : क्राइम ब्रांच व थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह गौरी पुलिया के पास सरगना समेत तीन अंतरजनपदीय चोरों को दबोचा लिया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने खटौली स्थित ईट भट्ठे से 09 चोरी की बाइक बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी राहुलराज ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

क्राइम ब्रांच निरीक्षक सुरेश कुमार, निरीक्षक अमित कुमार, निरीक्षक अश्वनी कुमार, थानाध्यक्ष ललौली राजेश कुमार मौर्य, उप निरीक्षक परवेज अहमद, बलवीर ¨सह आदि मय फोर्स मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर गौरी नहर पुलिया से मुख्य सरगना सर्वेश कुमार पुत्र रामविशाल धोबी-रोशनपुर खागा, दीपक कुमार पुत्र कन्हैयालाल लोधी-गनेशपुर थाना चकेरी कानपुर नगर व नीरज पुत्र गंगाचरण बहेलिया-सरांयहार सदर कोतवाली को धर दबोचा। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने खटौली ग्राम स्थित 555 नंबर ईट भट्ठा से 09 चोरी की बाइकें बरामद की है। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि पकड़े गए अंतरजनपदीय चोर पांच से छह हजार रुपये में चोरी की गई बाइकों को बेंच देते थे और कानपुर व फतेहपुर से बाइक चोरी की थी। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है। पड़ोसी जिलों तक जाकर बेंचते थे

फतेहपुर : ललौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य का कहना था कि सरगना सर्वेश समेत उक्त तीनों चोर पड़ोसी जिले बांदा, चित्रकूट, कौशांबी व रायबरेली जाकर चोरी की गई बाइकों को जाकर सस्ते दामों में बेचते थे। बरामद बाइकों में पैशनप्रो रंग काला-2, पैशन प्रो रंग नीला-1, हांडा एक्टीवा रंग स्लेटी-1, सुजुकी हयात रंग काला-1,हीरो हांडा स्पेलेंडर रंग काला-1, सुपर स्पेलेंडर रंगा काला-1, सीडी डीलक्स रंग काला व लाल-1 व स्पलेंडर प्रो रंग सिल्वर हैं।

chat bot
आपका साथी