प्लान 'बी' के लिए विकास भवन को करेंगे तैयार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: 15 सितंबर को जिले आ रहे सीएम के लिए यूं तो हसनापुर साहनी गां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 05:35 PM (IST)
प्लान 'बी' के लिए विकास भवन को करेंगे तैयार
प्लान 'बी' के लिए विकास भवन को करेंगे तैयार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: 15 सितंबर को जिले आ रहे सीएम के लिए यूं तो हसनापुर साहनी गांव को सजाया व संवारा जा रहा है, सीएम यही से वीडियो कांफ्रे¨सग के जरिए पीएम से जुड़ेंगे और यहीं पर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करके पीएम से मुलाकात को दिल्ली जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम की संवेदनशीलता इसी से समझी जा सकती है कि प्रशासन ने सीएम के लिए प्लान बी भी तैयार किया है। मतलब किसी कारणवश यदि पीएम से सीएम वीडियो कांफ्रे¨सग के जरिए नहीं जुट पाएंगे तो उन्हें विकास भवन लाया जाएगा और यहां से वह जरिए वीडियो कांफ्रे¨सग पीएम से जुड़ जाएंगे।

विकास भवन आने की दशा में गांव में होने वाली विकास समीक्षा बैठक फिर विकास भवन में ही होगी। शनिवार को डीएम आंजनेय कुमार ¨सह ने विकास भवन का निरीक्षण कर प्लान बी के रुप में इसे तैयार करने के निर्देश सीडीओ चांदनी ¨सह को दिए। समीक्षा दौरान मुख्य रूप से सीएम ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति देखेंगे और आंकड़ों पर अफसरों से जवाब लेंगे। जिसके तहत वह उज्जवला योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की पड़ताल भी करेंगे।

chat bot
आपका साथी