मरीजों का जाना हाल, देखी ऑक्सीजन की उपलब्धता

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोविड कार्यों की पड़ताल और व्यवस्थाओं को देखने के लिए शासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:36 PM (IST)
मरीजों का जाना हाल, देखी ऑक्सीजन की उपलब्धता
मरीजों का जाना हाल, देखी ऑक्सीजन की उपलब्धता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोविड कार्यों की पड़ताल और व्यवस्थाओं को देखने के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी वी. हेकाली झिमोमी का दौरा दूसरे दिन भी जारी रहा। सुबह पहर वह जिला अस्पताल पहुंची, जबकि दोपहर में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर और एल-1, एल-2 अस्पतालों की व्यवस्था देखा। इस दौरान उनका मुख्य फोकस ऑक्सीजन आपूर्ति पर रही। उन्होंने कहा कि कोविड के हर मरीज को समय पर उपचार मिले यह व्यवस्था हर हाल में करनी होगी।

नोडल अधिकारी सुबह पहर जिला अस्पताल पहुंची, यहां इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती करने और संभावित कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड तथा ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों के बारे में जानकारी ली। सीएमएस डॉ प्रभाकर ने बताया कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं है, बैकअप भी रहता है। ऑक्सीजन की जरूरत पर डेढ़ से दो घंटे में सौंरा प्लांट से ऑक्सीजन अस्पताल पहुंच जाती है। जिला अस्पताल में कुल 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भी लगीं, जिससे मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है। इसके बाद उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम व एल-1, एल-2 हास्पिटल में पहुंच के बारे में जानकारी हासिल की। शाम को स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गांवों में कोरोना लक्षण वाले मरीजों के बारे में जानकारी ली और कहा कि शत-प्रतिशत चिन्हित रोगियों की कोरोना जांच की जाए। हर चिन्हित मरीज को 14 दिन का होम क्वारंटाइन पूर्ण कराया जाए इस दौरान निगरानी समितियों के जरिए उन पर नजर भी रखी जाए। इस दौरान उनके साथ अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी