दिनभर शहर में जाम से जूझे राहगीर, कोबरा टीम पस्त

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर की लाइलाज जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गठित कोबर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 11:34 PM (IST)
दिनभर शहर में जाम से जूझे राहगीर, कोबरा टीम पस्त
दिनभर शहर में जाम से जूझे राहगीर, कोबरा टीम पस्त

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर की लाइलाज जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गठित कोबरा टीम के ठीक तरह से क्रियाशील न होने की वजह से जाम नासूर बनता जा रहा है। फुटपाथों पर अतिक्रमण के साथ डग्गामार गाड़ियों की वजह से वर्मा तिराहे से लेकर आइटीआइ रोड में प्रतिदिन घंटों जाम लग रहा है, लेकिन यातायात पुलिस अतिक्रमण हटवाने के बजाए जुर्माना तक ही सीमित होकर रह गई है।

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पखवारे भर पूर्व सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने टी-1 से टी-5 तक की पांच कोबरा मोबाइल टीमें गठित कर मार्गों का निर्धारण भी कर दिया था, इन मोबाइल टीमों के मोबाइल नंबर जारी कर निर्देश दिए गए थे कि जहां जाम की सूचना मिले, वहां पहुंचकर तुरंत जाम हटवाने का काम करें। हालात ये हैं कि चौराहे-चौराहे पर सिर्फ होमगार्ड व पीआरडी जवान की दिख रहे हैं जो सड़कों पर डंडा पटककर किसी तरह से जाम से निजात दिला रहे हैं।

खास बात ये है कि दुकानदार व निजी नर्सिंग होम के बाहर फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है जहां पर ग्राहक व तीमारदार अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं और ये गाड़ियां उनका काम होने तक खड़ी रहती हैं जिससे प्रमुख मार्गों में प्रतिदिन जाम लग रहा है।

क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह व यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय का कहना था कि शीघ्र ही फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर उन्हें कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। कहा कि कोबरा मोबाइल टीमें पूरे शहर में गश्त करती हैं और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जाम हटवाने का काम कर रही हैं। यह हैं मुख्य प्वाइंट

बाकरगंज, ज्वालागंज, शांतीनगर, आइटीआइ रोड, वर्मा तिराहा, हरिहरगंज, शादीपुर रेलवे नाका, देवीगंज ओवरब्रिज पुल के नीचे, सदर अस्पताल के सामने, राधानगर चौराहा, नउवाबाग हाईवे, लखनऊ बाईपास, चौक बाजार, लोधीगंज बाईपास, पत्थरकटा चौराहा, रामगंज पक्का तालाब।

chat bot
आपका साथी