सलेमपुर के निरस्त पट्टे को सशर्त संचालन का मौका

जागरण संवाददाता फतेहपुर यमुना नदी के सलेमपुर में संचालित मौरंग खंड यूं तो 26 दिसंबर को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:28 PM (IST)
सलेमपुर के निरस्त पट्टे को सशर्त संचालन का मौका
सलेमपुर के निरस्त पट्टे को सशर्त संचालन का मौका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यमुना नदी के सलेमपुर में संचालित मौरंग खंड यूं तो 26 दिसंबर को पूर्व डीएम ने निरस्त कर दिया था, लेकिन अब खनन निदेशक ने पट्टा धारक को निरस्त पट्टे की बहाली का एक और मौका प्रदान किया है। अब पट्टा धारक को दो सप्ताह के अंदर निबंधक दफ्तर में रजिस्ट्री करानी होगी। रजिस्ट्री होने के बाद ही पट्टा बहाल हो गया।

सलेमपुर मौरंग खंड को आदित्य बिल्डिंग मैटेरियल नामक फर्म संचालित करती थी। इस फर्म के संचालक मनीष ओझा का पट्टा तत्कालीन डीएम संजीव सिंह ने नियमों को पूरा न करने के कारण निरस्त कर दिया था। डीएम के आदेश के खिलाफ संचालक ने अपनी बात खनन निदेशक के यहां रखी, जिसके बाद उन्हें एक और मौका मिल गया है। खनिज अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कि सलेमपुर खंड का पट्टा निरस्त था, लेकिन अब शासन ने रजिस्ट्री कराने के लिए दो सप्ताह का एक और मौका दिया है। इसका पत्र भी आ चुका है। अगर संचालक नियमों के तहत रजिस्ट्री कराता है तो संचालन का अवसर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी